के एल. इंटरनेशनल के छात्रों ने क्रांति दिवस पर किया वीर शहीदों को नमन

 मेरठ। क्रांति दिवस पर गुरूवार को जाग्रति विहार स्थित के एल इंटनरनेशनल स्कूल में  विशेष प्रार्थ ना सभा का आयोजन किया गया। छात्रों ने क्रांति दिवस से जुड़े रोचक तथ्य बताते हुए देशभक्ति की भावना  से ओतप्राेत भाषण दिए। साथ ही लघु नाटिका का मंचन भी किया गया। इसके साथ  ही अंतरसदनीय गायन प्रतियोगिता-क्रांति धरा भी आयोजित की गई। जिसमें प्रकाश  व प्रगति सदन ने प्रथम, प्रेरणा सदन ने द्वितीय तथा प्रयास सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य  सुधांशु शेखर ने क्रांति दिवस के इतिहास व महत्व  के बारे में बताते हुए छात्रों काे देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते रहने के  लिए प्रेरित किया।। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts