ईरान के राष्ट्रपति को ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, रेस्क्यू जारी

दुबई,एजेंसी। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर को रविवार को “हार्ड लैंडिंग” का सामना करना पड़ा। ईरानी राज्य टेलीविजन ने इस घटना की जानकारी दी।

रायसी ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे। स्टेट टीवी ने घटना के क्षेत्र को ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान राष्ट्र की सीमा पर स्थित शहर जोल्फा के पास बताया।रायसी रविवार तड़के अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने के लिए अजरबैजान में थे। यह तीसरा बांध है जिसे दोनों देशों ने अरास नदी पर बनाया है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, हार्ड लैंडिंग की घटना के बाद बचावकर्मी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी सहित एक दल तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, घटना के दौरान हेलीकॉप्टर के साथ क्या हुआ, घटना में कोई हताहत है कि नहीं, उसमें कौन-कौन सवार था, इस पर तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना के संबंध में समाचार एजेंसियों ने अलग-अलग स्पष्टीकरण पेश किए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts