राजमाता माधवीराजे सिंधिया की तबीयत बिगड़ी

 बहू प्रियदर्शनी दौरा निरस्त कर दिल्ली के लिए रवाना
ग्वालियर (एजेंसी)।
गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया की तबीयत फिर बिगड़ गई है। ज्योतिरादित्य की धर्मपत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया दिल्ली के लिए रवाना हो रही हैं। उनके दो मई तक के दौरे निरस्त कर दिए गए हैं।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया जी पिछले तीन माह से एम्स में उनका इलाज चल रहा है। बुधवार को राजमाता माधवी राजे जी के अचानक एम्स अस्पताल में हालत बिगड़ने की सूचना मिली थी। इसके बाद प्रियदर्शनी राजे सिंधिया उनके पास पहुंचने के लिए दिल्ली रवाना हो रही हैं। इस कारण प्रियदर्शनी के 2 मई तक के दौरे फिलहाल निरस्त कर दिए गए हैं।
70 वर्षीय माधवी राजे लंबे समय से बीमार हैं। अब उनकी हालत नाजुक है। उन्हें उपचार के लिए वेंटिलेटर पर रखना पड़ा है।  माधवी राजे सिंधिया मूलतः नेपाल की रहने वाली हैं। उनका परिवार वहां के राजघराने से जुड़ा रहा है। उनके दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के पीएम भी रह चुके हैं। विवाह से पहले उनका नाम प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी था। 1966 में उनका विवाह ग्वालियर के सिंधिया राजपरिवार के राजकुमार माधवराव सिंधिया से हुआ था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts