एंटी रैगिंग के खतरे के प्रति छात्राओं को किया जागरूक 

मेरठ। बुधवार को इस्माईल नेशनल महिला पी.जी. काॅलेज में अनुशासन एवं एन्टी रैगिंग समिति का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अनिता राठी  की अध्यक्षता में चीफ प्राक्टर डाॅ. ममता ने अनुशासन के महत्व को बताया जिसके अन्तर्गत उन्होंने शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अनुशासन एक सेतु के रूप में कार्य करता है जिसके अन्तर्गत उन्होंने अनुशासन विद्यार्थी जीवन के नैतिक एवं मानवीय मूल्यों को विकसित करता है।

 जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अनुशासन हमें आशावादी दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करता है। साथ ही साथ एन्टी रैगिंग कमेटी के माध्यम से रैगिंग के खतरे को संबोधित करते हुए इसके दुष्परिणाम किस प्रकार से विद्यार्थियों के जीवन पर प्रभाव डालते हैं पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में मुख्य  अतिथि के रूप् में प्रो॰ दीपा त्यागी  रही जिन्होंने अपने वक्तव्य के माध्यम से छात्राओं को प्रेरित एवं जागरूक किया साथ ही अनुशासन शपथ भी दिलवाया। अन्त में कार्यक्रम का समापन अस्टिेंट चीफ प्राॅक्टर डाॅ॰ विनेता  ने समस्त चीफ प्राॅक्टर एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। अनुशासन एवं एन्टी रैगिंग समिति की छात्राओं को पुरूकार देकर सम्मानित किया गया एवं सर्वक्षेष्ठ कर्तव्यनिष्ठ छात्रा कु॰ मुस्कान बी॰ए॰ द्वितीय सेमस्टर को ट्राफी देकर पुरूस्कत किया गया अनुशासन एवं एन्टी रैगिंग समिति की सदस्य डा॰ एकता चौधरी ने छात्राओं मे अनुशासन की भावना जाग्रत की।  कार्यक्रम में  प्रो॰ रीना गुप्ता, डाॅ॰ विनेता, डाॅ॰ पूजा राय, डाॅ॰ सुमन मिश्रा, डाॅ॰ नेहा, कु॰ प्रियांशी, डाॅ॰ दीक्षा, डाॅ॰ सपना शर्मा, डाॅ॰ बबीता शर्मा, डाॅ॰ अंजू बाला, डाॅ॰ नीलम शर्मा, डाॅ॰ शजिया, डाॅ॰ दिशा दिनेश मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts