के एल में नवगठित छात्र परिषद के लिए आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारोह

मेरठ ।बुधवार को जागृति बिहार के एल इंटरनेशनल स्कूल  में सीनियर विंग में नवगठित छात्र परिषद में सम्मिलित छात्रों ने चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों को सफलतापूर्वक पार करते हुए  Investiture सेरेमनी में अपने कार्यों को निष्ठापूर्वक करने की शपथ ग्रहण की। 

मुख्य अतिथि सीडीओ नूपुर गोयल आईएएस  का स्वागत विद्यालय के वाइस चेयरमैन तेजेंद्र खुराना  डायरेक्टर हरनीत खुराना एवं प्रधानाचार्य  सुधांशु शेखर के साथ औषधीय पौधे देकर किया। दीप प्रज्वलन से आरंभ हुए  कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय की ।Apex Body के छात्रों ने बैंड की धुन एवं डंम की बीट पर शानदार मार्च पास्ट करते हुए विद्यालय के ध्वज के समक्ष अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने की शपथ ली। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं प्रधानाचार्य महोदय ने हेड बॉय व हेड गर्ल के रूप में प्रगुन पराशर, अनुष्का गर्ग, वाइस हेड बॉय, वाइस हेड गर्ल के रूप में धैर्य चहल, शौर्य  सिंह, आर्ची शर्मा व आद्या त्यागी के साथ चारों सदनों के हाउस कैप्टन, कल्चरल हेड, स्पोर्ट्स कैप्टन, असिस्टेंट हेड बॉय व गर्ल, डिप्टी हेड बॉय व गर्ल को बैच पहनाए। इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा प्रस्तुत मधुर गीत व शानदार नृत्य ने सभी उपस्थित जन को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके पश्चात हेड बॉय व हेड गर्ल ने अपने आभार भाषण में अपनी समस्त टीम के साथ आभार व्यक्त किया।राष्टंगान के साथ समाप्त हुए इस कार्यक्रम में अपने संबोधन भाषण में सीडीओ मेरठ, नूपुर गोयल आईएएस ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए सफलता पाने का मूल मंत्र बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts