मतगणना को लेकर राष्ट्रीय लोकदल-भारतीय जनता पार्टी की संयुक्त मीटिंग राजवंशी धर्मशाला मवाना में 

मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल-भारतीय जनता पार्टी की संयुक्त मीटिंग राजवंशी धर्मशाला मवाना में  आयोजित की गयी।जिसके मुख्य अतिथि बिजनौर लोकसभा प्रत्याशी चंदन चौहान एवं जल एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री दिनेश खटीक  रहे।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शिव कुमार राणा  द्वारा की गई और संचालन प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय लोकदल आतिर रिज़वी द्वारा किया गया।

बैठक आगामी 04 जून को होने वाली मतगणना को लेकर बुलाई गई थी और प्रत्याशी द्वारा सभी कार्यकर्तागण का धन्यवाद अदा किया कि सबने ज़िम्मेदारी से मिल कर और एकजुटता के साथ चुनाव लड़ाया।बैठक को सम्बोधित करते हुए बिजनौर लोकसभा के संयुक्त प्रत्याशी चंदन चौहान ने कहा कि आप सबने मिल कर एकजुटता के साथ मेरा चुनाव लड़वाया और आपको 04 जून को इसका फल मिलने वाला है, बिजनौर लोकसभा एनडीए गठबंधन चुनाव जीत रहा है और आप सब लोग चुनाव जीत रहे हैं।बैठक को सम्बोधित करते हुए राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि एजेंट का कार्य बहुत जिम्मेदारी का कार्य होता आप सबको अंत तक मतगणना स्थल पर डटे रहना है और अपने प्रत्याशी की एक एक वोट की गिनती करा कर ही वापस आना है।बैठक को जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल मतलूब गौड़ और जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शिव कुमार राणा एवं प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल(सामाजिक न्याय मंच) संगीता द्वारा भी सम्बोधित किया गया।बैठक में मुख्य रूप से चंदन चौहान, मंत्री दिनेश खटीक, शिव कुमार राणा, मतलूब गौड़, संगीता दोहरे, आतिर रिज़वी, अखिल कौशिक, नरेन्द्र खजुरी, अक्षय अतलपुर, पिंटू मौड, मेहरपाल काकरान, सुनील पोसवाल,सचिन कौशिक, रतन सिंह आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts