शर्मशार 

नवजात के शव को नाले में बहाया ,लोगों ने नाले से निकाल कर दफनाया 

 मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट में एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आयी है। जहां एक मां ने अपने जिगर के टूकड़े को जन्म देते ही उसे नाले में बहा दिया। उस मा को रहम नही आया कि उसकी क्या दशा होगी या जानवर उसको बेरहमी से नोच खायेंगे। स्थानीय लोगों ने मानवीयता दिखाते हुए शव को नाले से निकाल कर दफना दिया। 

 मामला श्यामनगर खजूर के पेड़ के पास का है। खजूर के पास एक नाले में जब लोगो ने एक नवजात का शव तैरते हुए देखा तो आसपास के लोगो के होश उड़ गये। आते जाते राहगीर भी नवजात के शव को देखने के लिये रुक गये देखते ही देखते लोगो की भीड़ जमा होने लगी।आसपास के लोगो ने इसकी सूचना थाना लिसाड़ीगेट पुलिस को दी लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते जब घण्टों तक पुलिस नही पहुंची तो नवजात के शव को लोगों से देखा नहीं गया और लोगों ने इंसानियत दिखलाते हुए शव को नाले से बाहर निकाला और उसको आसपास के लोगों की मदद से पास के कब्रिस्तान में दफना दिया गया।

पुलिस के ना आने से नाराज लोगो ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर नवजात के शव को कोई जानवर ले जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता पुलिस जल्द से जल्द इसकी मां का पता लगा कर उसके ऊपर सख्त कार्यवाही करें।

चौकी इंचार्ज का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है फिर भी अगर लोगों का कहना है तो जांच की जा रही है। नवजात के शव को दफनाया जा चुका है। आसपास के लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जायेगी। जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts