राष्ट्रीय ऐडवेंचर शिविर,पंचमढ़ी मध्य प्रदेश से वापस लौटे आर. जी. रेंजर्स टीम के रेंजर्स

मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट  ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी के निर्देशन में, आर. जी रेंजर्स टीम की चार रेंजर्स ने राष्ट्रिय स्तर के साहसिक सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को सफलतापूर्वक सम्पूर्ण किया। यह शिविर पंचमढ़ी मध्य प्रदेश, नेशनल एडवेंचर इंस्टिट्यूट में आयोजित किया गया था जो  छः मई से बारह मई तक था।

 इस शिविर में आर. जी रेंजर्स टीम से  जया, भारती, स्नेहा सैनी तथा टीशा ने प्रतिभागिता की। यह एक एडवेंचर कैंप था जिसमें विभिन्न राज्यों से स्काउट्स, गाइड्स, रोवर और रेंजर्स ने प्रतिभागिता की थी। इस शिविर में अनेक एडवेंचर गतिविधियों का आयोजन किया गया जैसे जिपलाइन, वैली क्रॉसिंग, स्काई साइक्लिंग, रैपलिंग, रॉक क्लाइंबिंग, बोटिंग,   ओब्सटेकल ट्रेनिंग, शूटिंग, आर्चरी, इंडोर गेम्स, बॉडी जोर्बिंग आदि। प्रति दिन सभी ट्रैकिंग पर जाते थे।  जिसमें संगम, जटा शंकर, राजेंद्र गिरी, पांडव गुफा आदि स्थानों के अलावा पंचमढ़ी की अनेक पहाड़ियों पर सभी को भ्रमण करवाया गया। साथ ही प्रतिदिन कैंप फायर में सभी रेंजर्स विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते थे। सभी रेंजर्स ने प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी तथा रेंजर्स लीडर डॉ. सुनीता सिंह को अपने अनुभव बताते हुए कहा की इस शिविर से उन सभी ने बहुत कुछ सीखा जिसमें सभी ऐडवेंचर गतिविधियों को करने से अंदर का डर खत्म हुआ, साथ ही पहले से ज्यादा आत्मविश्वास महसूस किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी ने सभी रेंजर्स को बहुत बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की वो इसी प्रकार अपने जीवन में आगे बढ़े। रेंजर लीडर डॉ. सुनीता सिंह ने सभी रेंजर्स का उत्साह वर्धन किया। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts