रवीश वर्मा को अवॉर्ड हुई पीएचडी

अंबेडकरनगर। बीएनकेबी पीजी कॉलेज अकबरपुर, अंबेडकर नगर के पूर्व अतिथि प्रवक्ता एवं वर्तमान में सरदार पटेल स्मारक पीजी कॉलेज बड़ागांव, जलालपुर में बीएड विभाग के सहायक आचार्य रवीश वर्मा को पीएच.डी. की उपाधि डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय,अयोध्या द्वारा प्रदान की गई।
रवीश वर्मा पुत्र श्री केशव राम वर्मा ग्राम-मैनुद्दीनपुर, जलालपुर, अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं। उन्होंने अपना शोध "वर्तमान में आचार्य रजनीश ओशो की नारी शिक्षा की प्रासंगिकता का समीक्षात्मक अध्ययन" विषय पर का. सु. साकेत महाविद्यालय अयोध्या में बी एड विभाग की प्रोफेसर शिखा वर्मा के निर्देशन में पूरा किया।
अपनी इस उपलब्धि का श्रेय डॉ रवीश वर्मा ने अपने माता-पिता के आशीर्वाद एवं गुरुजनों में डॉ जगदीश चौधरी, सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर के प्रबंधक अ.प्रा.एसो.प्रो. डॉ नंदलाल चौधरी, प्रो. सिद्धार्थ पांडेय ,प्रो.पी. सी. यादव के मार्गदर्शन को दिया।
उन्होंने बताया कि अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के महामहिम राज्यपाल द्वारा नामित पूर्व कार्य परिषद सदस्य एवं शासी निकाय के सदस्य प्रो. ओ. पी. चौधरी का सहयोग और मार्गदर्शन अनवरत मिलता रहा जो मेरे लिये प्रेरणादायक रहा।
डॉ रवीश वर्मा की इस उपलब्धि पर डॉ विनोद कुमार वर्मा, प्राचार्य, सरदार पटेल पीजी कॉलेज बड़ागांव,अवनींद्र वर्मा, प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज फतेहपुर बड़ागांव, राधे श्याम चौधरी ,अखिलेश कुमार वर्मा ,नंदन मौर्य ,जितेंद्र वर्मा,राहुल मौर्य, मनीराम वर्मा,रामाशीष साहू,दिलीप वर्मा, रजत प्रजापति, रवि कुमार,राजित राम प्रजापति,गौतम राजभर,जवाहरलाल, आशुतोष वर्मा आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts