के एल की राम्या और दीवान की मानसी 99.4 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बनी 

सीबीएसई का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी,12वीं में 87.98 स्टूडेंट्स पास,

मेरठ। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर दिया। इस बार 12वीं में 87.98 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए। जबकि जिले में राम्या और मानसी को 99.5 प्रतिशत अंक मिले हैं। राम्या और मानसी जिले की टॉपर हैं। इन्होंने बताया कि अब उनकी तैयारी आईआईटी व यूपीएससी के लिए होगी। रिजल्ट जारी होने के बाद स्कूल में छात्र छात्राओं द्वारा सेलिब्रेशन किया गया।


केएल स्कूल की राम्या सिंघल और दीवान की मानसी ने 99.4 प्रतिशत अंक पाकर 12वीं में जिले में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए।  दोनों ही छात्राएं ह्यूमैनिटीज से हैं। जबकि एमपी जीएस स्कूल की प्रियांशी भाटिया ने 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। प्रियांशी भाटिया के इंग्लिश में 95, हिस्ट्री में 98, पॉलिटिकल साइंस में 98, पेंटिंग 100 और ज्योग्राफी में 97 नंबर आए हैं।


केएल इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा भुवि चुग के 99 फीसदी अंक आए हैं। केएल की ही छात्रा काम्या चोपड़ा के 99 फीसदी और श्रुति अग्रवाल के 98.4 प्रतिशत अंक आए हैं। वहीं, दीवान पब्लिक स्कूल के 12वीं के छात्र जयेश मोहन के 75 प्रतिशत नंबर आए हैं। जयेश मोहन के अंग्रेजी में 95, फिजिकल एजुकेशन में 85 और केमिस्ट्री में 72 नंबर आए। जीटीबी मेरठ स्कूल के माधव शर्मा के 68 फीसदी नंबर आए। दीवान की वर्तिका ने कक्षा 12 में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए । उसने बायो में 98, केमेस्ट्री में 97 और फिजिक्स में 81 अंक प्राप्त किए । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts