"समाजशास्त्र विभाग ने शैक्षणिक उत्साह के साथ अपना 54वां स्थापना दिवस मनाया"

 मेरठ। बौद्धिक खोज और सामाजिक चिंतन के उल्लासपूर्ण उत्सव में, चौधरी चरण सिंह विश्वविधालय के समाजशास्त्र विभाग ने प्रसिद्ध शिक्षाविदो, कर्मचारियों, छात्रों और पूर्व छात्रों के बीच अपना 54वाँ स्थापना दिवस मनाया। 

       विभाग में आयोजित इस कार्यक्रम में मानव व्यवहार और सामाजिक संरचनाओं की गहराइयों को समझने के लिए समर्पित विचारों का अनूठा संगम देखने को मिला। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने अपनी गहन अंतर्दृष्टि और अनुभवों से चर्चा को समृद्ध किया।   विभाग की अब तक की यात्रा पर विचार करते हुए विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर आलोक कुमार ने विभाग की विनम्र शुरुआत और बौद्धिक विमर्श एवं सामाजिक परिवर्तन के केंद्र के रूप में इसके विकास के बारे में याद दिलाया। गौरतलब है कि समाजशास्त्र विभाग की स्थापना आज से लगभग पाँच दशक पहले 15 मई 1970 को प्रसिद्ध समाजशास्त्री डॉ बी.आर. चौहान द्वारा की गयी थी। स्थापना दिवस समारोह में पैनल चर्चा, अकादमिक प्रस्तुतियाँ और सांस्कृतिक प्रदर्शन सहित कई आकर्षक गतिविधियाँ शामिल रही। इन गतिविधियों ने छात्रों के बीच विश्लेषणात्मक सोच, सामाजिक जागरूकता और सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने के लिए विभाग की प्रतिबद्धता को उजागर किया। इस अवसर पर विभाग द्वारा नेट जेआरएफ उत्तीर्ण करने वाले विभिन्न छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन फेयरवेल समारोह के साथ हुआ, जिसमें परास्नातक अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को विभाग के द्वारा मार्मिक विदाई दी गयी। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओं को शुभकामना संदेश साझा किये गए। दिनांक 15 मई को आयोजित यह कार्यक्रम विभाग की अकादमिक उत्कृष्टता और सामुदायिक जुड़ाव की विभाग की समृद्ध विरासत का प्रमाण रहा। इस अवसर पर प्रो. आलोक कुमार, प्रो. योगेंद्र सिंह, डॉ वाई पी सिंह, डॉ नेहा गर्ग, डॉ अरविंद व डॉ दीपेंद्र व पीएचडी स्कॉलर सौरभ चौधरी, आकाश राठी, अंशुल शर्मा, प्रभात मोरल, गरिमा राठी आदि उपस्थित रहे। परास्नातक छात्रों में अभिजित,पूजा, वाशु, सुमित, आमिर और शिप्रा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts