बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगे 14.21 लाख रुपए,जांच शुरू

मेरठ। बीमा पॉलिसी के नाम पर युवक से 14.21 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने रेलवे रोड थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मधुबन कॉलोनी निवासी मयंक मित्तल ने बताया कि 2022 में उनके फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि कुछ बीमा पॉलिसी खरीदने पर उन्हें 10 लाख रुपये का ब्याज रहित ऋण मिलेगा।

मयंक ने 4 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी खरीद ली। इसके बाद कंपनी के कर्मचारी ने जानकारी दी कि ऋण प्राप्त करने के लिए उन्हें अधिक बीमा पॉलिसी खरीदनी होगी। उन्होंने असमर्थता जताई तो उन्हें धमकी दी गई कि अतिरिक्त भुगतान न करने और पॉलिसी न खरीदने पर ऋण की राशि नहीं मिलेगी।
मजबूर होकर उन्हें 14.21 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ा। पुलिस ने फिरोज व आयुष गर्ग निवासी नांगलोई दिल्ली, मनोज यादव अमर कॉलोनी दिल्ली, सुमित ठाकुर आर्य समाज रोड उत्तम नगर दिल्ली और सुधीर यादव पांडव नगर पटेल नगर नई दिल्ली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts