अपना कारोबार किया तो कारोबारी ने गुर्गो से दलित युवक की चप्प्लों से कराई पिटाई
मेरठ। थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एक स्पोर्ट्स कारोबारी ने अपने गुर्गे भेजकर दलित युवक की चप्पलों से पिटाई करा दी। जिसका वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो की जानकारी मिलने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। इसी के चलते पीड़ित ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर थाना पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
गौतम नगर स्थित खाता रोड निवासी.2ृ2 सुनील कुमार का आरोप है कि, खत्ता रोड पर ब्रह्मपुरी के रहने वाले राहुल गुप्ता की स्पोर्ट्स फैक्ट्री है। सुनील कुमार ने बताया कि राहुल गुप्ता दबंग किस्म का व्यक्ति है। और उसके खिलाफ ब्रह्मपुरी सहित अन्य थानों में मुकदमे भी दर्ज हैं। पीड़ित सुनील कुमार ने बताया कि वह राहुल गुप्ता की स्पोर्ट्स फैक्ट्री में नौकरी करता था, लेकिन उसकी दबंगई के चलते कुछ दिन पूर्व उसने नौकरी छोड़कर अपना स्पोर्ट्स का काम शुरू कर दिया। इसी के चलते राहुल गुप्ता उससे रंजिश रखने लगा। और फोन पर जाति सूचक शब्द कहते हुए सबक सिखाने की बात कही।
आरोपी के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की
आरोप है कि 12 अप्रैल को राहुल ने अपने आधा दर्जन गुर्गों को भेजकर उसकी चप्पलों से पिटाई करा दी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि इस दौरान मौके पर पहुंचकर राहुल ने उसकी पिटाई का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो की जानकारी मिलने पर पीड़ित थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की।
थाना पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की, एसएसपी से की शिकायत
पीड़ित का आरोप है कि थाना पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही नहीं की इसी के चलते पीड़ित सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच गया। और एसएसपी को शिकायती पत्र और वायरल वीडियो देकर कार्यवाही की मांग की आरोपियों द्वारा पिटाई का वीडियो देखकर एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने थाना पुलिस को जांच के बाद कार्यवाही का आदेश दिया है।
No comments:
Post a Comment