ओवर टेक ने चलते दो दोस्तों की गयी जान ,मचा कोहराम 

  मौके पर पहुंची पुलिस सीमा विवाद में उलझी

मेरठ।  शुक्रवार को ओवर टेक के चलते सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गयी। जिसमें एक गंभीर रूप से घायल  हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया  है। वही मौके पर पहुंची तीन थानों की पुलिस सीमा विवाद उलझी रही । बाद में परतापुर पुलिस ने दोनो शवों को पीएम के लिए भेज दिया । ईद के एक दिन बाद युवकों की मौत होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

  शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे मेवगढ़ी स्थित जामिया चौक के रहने वाला शाहजेब 18 वर्ष पुत्र फारूक पड़ोस के रहने वाले अपने दोस्त शाहरुख 18 वर्ष और रिहान के साथ अपनी बाइक पर शोप्रिक्स मॉल घूमने जा रहा था। बिजली बंबा बायपास पर एक कार को ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात टैंकर ने शाहज़ेब की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण तीनों दोस्त बाइक सहित गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल शाहज़ेब और शाहरुख को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेज दिया। जबकि मामूली रूप से घायल उनके दोस्त रिहान को दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उपचार के दौरान शाहज़ेब और शाहरुख की मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक दोस्तों के परिवार वालों में कोहराम मच गया।   हादसे की सूचना मिलने पर ब्रह्मपुरी और परतापुर सहित टीपी नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सीमा विवाद में उलझ गई। बाद में परतापुर थाना पुलिस ने मृतक युवकों की बाइक को कब्जे में लेकर कार्यवाही की बात कही।परतापुर थाना प्रभारी का कहना है कि किसी प्रकार का कोई सीमा विवाद नहीं था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts