भगत सिंह लाइन के पास तेंदुआ दिखने से मचा हड़कंप
बाइक सवार ने सड़क पार करते हुए तेंदुए की वीडियो बनाई
मेरठ। मवाना रोड पर भगत लाइन के पास तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया। सड़क पार कर रहे तेंदुए को देखकर वहां से गुजर रहे बाइक सवार के होश उड़ गए। उसने किसी तरह अन्य राहगीरों की मदद से तेंदुए की वीडियो बनाई और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग ने आसपास के क्षेत्र में तेंदुए की तलाश भी थी लेकिन वह असफल रहे।
मवाना रोड़ पर भगत लाइन एरिया आर्मी के आधीन हैं। परतापुर क्षेत्र स्थित एक कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी ड्यूटी खत्म कर गंगानगर घर जा रहा था। वें रात करीब 2:30 बजे मवाना रोड स्थित भगत लाइन के पास पहुंचा तो भगत लाइन से 20 मीटर की दूरी पर तेंदुआ सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था। यह देखकर कर्मचारी के होश उड़ गए। किसी अनहोनी की आशंका से उसने बाइक रोक ली। सड़क पार करते हुए उसऔर बढ़ गया जहां कसेरुखेड़ा क्षेत्र में दशहरा मेला लगता है। कर्मचारियों ने बताया कि कुछ देर तक तेंदुआ एक पेड़ के नीचे रहा और उसके बाद झाड़ियां की और चला गया। बाइक सवार कर्मचारियों ने किसी तरह राहगीरों की मदद से सड़क पार करते हुए तेंदुए की वीडियो बना ली। वन विभाग की टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ तेंदुए के पग चिन्ह से उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है।
No comments:
Post a Comment