ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने दूसरे ट्रैक्टर में मारी टक्कर

गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर लगाया आरोप

 मेरठ।  थाना क्षेत्र के रोहटा - ढढ़रा मार्ग पर ईंट से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने खेत से लौट रहे किसान के ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। जिससे किसान का ट्रैक्टर नीचे गहरे खेत में पलट गया और सराभा होने के पास आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। जिन्होंने किसान को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और मेरठ के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर किसान की हालत गंभीर बताई जा रही है। भीड़ को देख आरोपी ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझा कर शांत करा रही है।

गांव मढ़ी निवासी सुमन मंगलवार की सुबह अपनी ट्रैक्टर में चारा लेकर घर जा रहा था, ज़ब वह गांव के रूद्र एजेंसी के पास पहुंचा तो तेजी से आ रहे ओवरलोड ईंट से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे सुमन का ट्रैक्टर पलट कर नीचे गहरे खेत में गिर गया और सुमन नीचे दब गया। शोर शराबा होने के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिन्होंने सुमन को ट्रैक्टर के नीचे से निकला और पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर बताते हुए मेरठ रेफर कर दिया। भीड़ को देखकर आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराया है।

घायल को अस्पताल में भर्ती कराया

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से ओवरलोड ट्रैक्टर यहां से गुजर रहे हैं, जिसकी कई बार शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई। रोहटा थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है जिनका इलाज चल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts