11 अप्रैल को यूपी में मनेगी ईद
लखनऊ । यूपी में गुरुवार (11 अप्रैल) को ईद मनाई जाएगी। मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के सदर, काजी-ए-शहर मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ने कहा कि मंगलवार को ईद का चांद नहीं दिखाई दिया। इसलिए अब कल आखिरी रोजा होगा और ईद की नमाज गुरुवार सुबह 10 बजे होगी।
मुस्लिम लोग ईद पर सुबह के समय नमाज अदा करते हैं। इसके बाद शीर खुरमा समेत अलग-अलग व्यंजनों के जरिए एक-दूसरे का मुंह मीठा करते हैं। खास बात है कि ईद की तारीख हिजरी कैलेंडर के कारण साल-दर-साल बदलती रहती है।यह कैलेंडर चंद्रमा पर आधारित होता है। इसमें दिनों की गिनती चांद की घटती-बढ़ती चाल के अनुसार की जाती है। मुसलमानों के लिए ईद का त्योहार रोजे के अंत का प्रतीक होता है। पूरे रमजान मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह सूरज निकलने से लेकर सूर्यास्त तक रोजा रखते हैं। इस दौरान खाना ही नहीं, पानी तक नहीं पीते हैं।
No comments:
Post a Comment