क्रिकेट खेलने के दौरान गेंद लगने पर बवालदो पक्षों में लाठ-डंडे चले
जमकर हुआ पथराव, दोनों तरफ के कई लोग मारपीट में घायल
मेरठ।थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र शालीमार गार्डन स्थित 40 फुटा पर बच्चों के क्रिकेट खेलने के दौरान गेंद लगने से दो पक्ष भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडों के साथ जमकर पथराव हो गया, जिसके चलते मोहल्ले में भगदड़ मच गई। वहीं मारपीट और पथराव में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंगलवार दिन निकलते ही क्रिकेट खेल रहे बच्चों की गेंद ने बवाल करा दिया। शालीमार गार्डन गली नंबर 5 के रहने वाले हाजी नसीम ने बताया कि उसका भतीजा उवेश और तहसील शालीमार गार्डन के 40 फूटा पर क्रिकेट खेल रहे थे। तभी गेंद 40 फुटा के रहने वाले मुन्ना को जा लगी, जिसके चलते मुन्ना ने उवेष को चांटा मार दिया। नसीम ने मुन्ना का विरोध किया तो मुन्ना ने अपने बेटों को बुलाकर नसीम व उसके परिवार वालों पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया।
No comments:
Post a Comment