भैंसा-बुग्गी की टक्कर से बाइक सवार की मौत

मेरठ।  थाना किठौर क्षेत्र स्थित गांव माछरा गोविंदपुरी मार्ग पर भैंसा बुग्गी की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी मिलने पर मृतक युवक के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।

गोविंदपुरी का रहने वाला बंटी 32 साल बाइक से गांव माछरा स्थित एक डॉक्टर से अपनी पत्नी को दवा दिलाने जा रहा था। जब बंटी की बाइक गोविंदपुरी माछरा मार्ग पर पहुंची तभी बाइक सामने से आ रही भैंसा बुग्गी से टकरा गई। बुग्गी में बाइक की टक्कर लगने से बंटी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में बंटी को इलाज के लिए मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां डॉक्टरों ने बंटी को मृतक घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और कार्यवाही शुरू कर दी।
परिवार ने बुग्गी मालिक के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की
वही बंटी की मौत की जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया। पीड़ित परिवार ने बुग्गी मालिक के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दायर कर कार्यवाही शुरु कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts