उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि. अध्यक्ष की अध्यक्षता में  हुई समीक्षा बैठक

अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि. द्वारा रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के अन्तर्गत फीडर सेग्रीगेशन के कार्य का स्थलीय निरीक्षण
 कम राजस्व वसूली, 
ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्तता दर अधिक होने एवं कृषि पोषकों के पृथ्क्कीकरण के कार्यों में शिथिलता बरतने पर अधिशासी अभियन्ता को चार्जशीट
निवेश मित्र योजना के अंतर्गत कनेक्शन देने में देरी के लिये अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम चाँदपुर को कारण बताओ नोटिस
 मेरठ। बुधवार को यूपी प्रदेश पावर कारपोरेशन लि. के अध्यक्ष आशीष कुमार गोयल ने  होटल वसंत गजरौला में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए वितरण क्षेत्र गजरौला एवं वितरण क्षेत्र - मुरादाबाद के अंतर्गत तकनीकी एवं वाणिज्यिक कार्यों तथा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव एवं ग्रीष्म ऋतु में बिना व्यवधान के अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रीष्म ऋतु में उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा विद्युत आपूर्ति में विद्युत व्यवधान के लिए अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक में कम राजस्व वसूली, ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्तता दर अधिक होने एवं कृषि पोषकों के पृथ्क्कीकरण के कार्यों में शिथिलता बरतने पर श्री अनिल कुमार तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय गजरौला को अध्यक्ष उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 द्वारा चार्जशीट देने एवं डिस्कॉम से बाहर स्थानांतरित करने के निर्देश दिये। निवेश मित्र योजना के अन्तर्गत कनेक्शन देने में देरी के लिये अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम चाँदपुर को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि 29 अप्रैल तक बिजनेस प्लान 2024-25 की टेण्डर प्रक्रिया हर हाल में पूर्ण कर ली जाये। उन्होंने 30.अप्रैल से  सभी 100 के.वी.ए. एवं 100 के.वी.ए. से अधिक के वितरण ट्रांसफार्मर के निरीक्षण हेतु मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया।
बैठक में ईशा दुहन(IAS) प्रबंध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने निर्देश दिये कि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए जिससे उपभोक्ताओं को योजनाओं का लाभ समय से प्रदान किए जा सकें। प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये कि औद्योगिक श्रेणी संयोजनों को निर्गत करने में देरी पायी जाने पर ट्रांसमिशन/वितरण अधिकारियों के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी। समीक्षा बैठक में विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय गजरौला, विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बिजनौर, विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय धामपुर में क्षतिग्रस्त पावर ट्रांसफार्मरों की दर अधिक होने पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। इस सम्बन्ध में उन्होंने क्षतिग्रस्त पावर परिवर्तकों की जांच कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय गजरौला, विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बिजनौर, विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय धामपुर के अधिशासी अभियंताओं के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा राजस्व वसूली में वृद्धि हेतु प्रतिदिन प्रत्येक ग्राम में दो कैम्पों का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया जाये एवं कैम्पों के  आयोजन से पूर्व कैम्प आयोजन का प्रचार-प्रसार, डुग्गी मुनादी, लाउडस्पीकर पर अनाउंसमेंट कर, किया जाये।
बैठक में वितरण क्षेत्र गजरौला के  राजेश बालियान मुख्य अभियंता ने विद्युत आपूर्ति, राजस्व वसूली बिजनेस प्लान आदि तकनीकी एवं वाणिज्यिक बिन्दुओं पर Power Point Presentaton दिया। बैठक में मुख्य अभियंता गजरौला ने अध्यक्ष उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 को आश्वसत किया की राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए निरन्तर सतत् प्रयास किये जायेंगे। लक्षित लाइन हानियों को कम करने हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर विद्युत चोरी पर अकुंश लगाया जाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि, शत-प्रतिशत बिलिंग कर राजस्व वसूली में वृद्धि सुनिश्चित की जायेगी।

बैठक के पश्चात् डा. आशीष कुमार गोयल (IAS) अध्यक्ष उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि. एवं  ईशा दुहन(IAS) प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 द्वारा रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के अन्तर्गत फीडर सेग्रीगेशन के कार्य का स्थलीय निरीक्षण करने फरीदपुर मिक्स फीडर अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम गजरौला पहुंचे। जहां उन्होंने आरडीएसएस योजना के अंतर्गत एलटी लाइन, अर्थिंग, ग्राउटिंग, पोल इरेक्शन आदि कार्यों का मुआयना किया और अधिकारियों द्वारा पोल की लेन्थ खुदवाकर ग्राउटिंग की लेन्थ का निरीक्षण टी0पी0आई0एम0ए0(र्थड पार्टी इंस्पेक्शन एजेंसी) राइट्स द्वारा किया गया, मानक के अनुसार पोल की ग्राउटिंग सही पायी गई।  निरीक्षण के दौरान मौके पर एल0टी0 ए0बी0 केबिल ढीली पायी जाने पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिये गये कि योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता सुनिश्चित की जाये।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts