आईआईएमटी विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया भावनपुर का दौरा

मेरठ। उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत आईआईएमटी विश्वविद्यालय के बेसिक साइंस विभाग के 35 विद्यार्थियों ने ग्राम भावनपुर में निवासियों के साथ संवाद किया। इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों को ग्रामीण भारत के जीवन, चुनौतियों और संभावनाओं से परिचित कराना था। विद्यार्थियों ने ग्रामीणों की दिनचर्या, संस्कृति और परंपराओं को समझने के साथ ग्रामीण इलाकों में विज्ञान और तकनीकी के अनुप्रयोगों को भी जाना, जिससे ग्रामीण जीवन में सुधार हो सके।
बेसिक साइंस विभाग के अधिष्ठाता डॉ अतुल कुमार अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थियों का यह दौरा न केवल उन्हें नई सोच प्रदान करेगा बल्कि ग्रामीण भारत के प्रति उनकी समझ और सहानुभूति को भी गहरा करेगा।  डॉ शुभा द्विवेदी ने कहा की उन्नत भारत अभियान की यह पहल न केवल भारत के युवाओं में जागरूकता बढ़ाने का एक माध्यम है बल्कि यह एक सशक्त समाज के निर्माण की ओर भी एक कदम है। विभाग के शिक्षकों, डॉ रेनू अग्रवाल एवं डॉ सुरभि आर्या तथा डॉ भास्कर गर्ग ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts