योगी ,मायावती व अखिलेश कल मेरठ में 

 मायावती की अलीपुर, तो अखिलेश की सिवालखास में होगी जनसभा 

मेरठ। मेरठ में लोकसभा चुनाव में 26 अप्रैल से तीन दिन पूर्व भाजपा ,सपा व बसपा ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। तीनो ही दिग्गज मंगलवार को मेरठ में पहुंच रहे है। जहां  प्रदेश के मुख्य मंत्री आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी अरूण गोविल के लिए रोड़ शो करेगी। वहीं  बसपा की मुखिया मायावती  बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी के लिए अलीपुर स्थित मैदान में जनसभा में उनके लिए वोट मांगेगी। वहीं सपा के अखिलेश सिवालखास में गठबंधन के प्रत्याशी अमरपाल शर्मा के लिए जनसभा को सबांधित करते हुए वोट मांगेगे। तीनों नेताओं के जिले में आने से पुलिस ने तैयारी आरंभ कर दी है। 

 दरअसल मेरठ-हापुड़ लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए शेष चार दिन रहे गये है। 24 की शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। ऐसे में चुनाव मैदान में उतरे अपने -अपने प्रत्याशियों को जीताने के लिए पार्टी के बड़े नेताओं की पूरी ताकत लगा दी है। तीनों नेता कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है। पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा ने हाजी याकूब कुरैशी को मैदान में उतारा था। वह पांच हजार कम वाेटों से चुनाव हार गये थे। इस बार बसपा कोई कसर नहीं छोडना चाहती है। मायावती की पहले चुनावी रैली होगी। जब के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ पांचवी बार मेरठ में भाजपा के प्रत्याशी के प्रचार के लिए आएंगे। अब देखना यह है कि आखिरकार अगामी 26 अप्रैल को मतदाता का रूख क्या होगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts