सपा प्रत्याशी इकरा हसन को बताया पाकिस्तानी

फेसबुक पर फोटो के साथ की टिप्पणी,फोटो वायरल

शामली। जनपद में फर्जी फेसबुक आईडी पर समाजवादी पार्टी से कैराना लोकसभा प्रत्याशी इकरा हसन के फोटो के साथ टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस मामले में इकरा हसन ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।

बता दें कि जनपद में फर्जी फेसबुक आईडी पर समाजवादी पार्टी से कैराना लोकसभा प्रत्याशी इकरा हसन के फोटो के साथ टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस मामले में इकरा हसन ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मोहल्ला आल दरम्यान निवासी इकरा हसन कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी है।

इकरा हसन ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि फेसबुक पर एक आईडी से उसकी फोटो वायरल की गई है। बताया कि उसकी फोटो के ऊपर पाकिस्तान से जुड़ी गलत टिप्पणी भी पोस्ट की गई है। इससे उसको मानसिक आघात पहुंचा है और उसकी छवि धूमिल हुई है। इस मामले में आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।कोतवाली प्रभारी विरेंद्र सिंह कसाना ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts