के एल के केजी ,प्राइमरी व मिडिल विंग का नया सत्र आरंभ 

मेरठ। बुधवार को के एल इंटरनेशनल स्कूल  में के. जी. विंग, प्राइमरी विंग और मिडिल विंग के लिए नए सत्र का आरंभ आकर्षक सजावट व उत्साह के साथ किया गया। दिन की शुरुआत माँ सरस्वती जी के आशीर्वाद के साथ हुई। छात्रों  ने विशेष प्रार्थना सभा की मेजबानी की। 
सभा की शुरुआत सुबह की सकारात्मक प्रार्थना के साथ हुई और उसके बाद मधुर गीत, योग और नृत्य भी प्रस्तुत किए गए। इस दिन का सबसे आकर्षक केंद्र यह था कि के. जी विंग के नन्हे बच्चे पहले दिन अपनी मदर्स के साथ स्कूल आए और मदर्स ने बच्चों के साथ मिलकर विभिन्न गतिविधियों जैसे - हैंडप्रिंट, हेडगियर मेकिंग, टियर एंड पेस्टिंग,जैम सेशन में बहुत उत्साह से भाग लिया। कोऑर्डिनेटर और टीचर्स ने सत्र के प्रथम दिन बच्चों को शुभकामनाएं दीं।इस प्रार्थना सभा में स्कूल के प्रधानाचार्य  सुधांशु शेखर  ने अपने ज्ञान के शब्दों से संबाेधित करते हुए छात्रों काे अपने लक्ष्य काे पूरा करने ओर उन्हें हासिलकरने तथा कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts