चेकिंग के दौरान धरा गया फर्जी सीबीआईऑफिसर 

 हापुड़। लोकसभा चुनाव के दौरान मेरठ -हापुड़ लोकसभा चुनाव में हापुड़ में शुक्रवार को एक मतदान केन्द्र के बाहर डयूटी पर तैनात एसआई ने चेकिंग के दौरान एक फर्जी सीबीआई ऑफिसर को दबोचा गया। वह अपने आप को आफिसर बता रहा था। बकायदा उसने ड्रेस पहनी थी। पुलिस उसके पास से एक कार को भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। 

 दरअसल हुआ यू   कोतवाली देहात पुलिस ने मतदान केन्द्र एल एन पब्लिक स्कूल की दो सौ मीटर की दूरी पर इलेक्शन डयूटी पर तैनात एस आई राजकुमार ने चेकिंग  कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति मारूति कार में पहुंचा उसने अपने आपको सीबीआई इंस्पेक्टर बताया बकायदा उसने वर्दी पहनी हुई थी उसने बताया उसकी चुनाव में डयूटी लगी हुई है। इस पर एसआईको शक हुआ तो उन्होंने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पकड़े गया फर्जी सीबीआई इंस्पेटर नाम अंकित पुत्र अशोक कुमार निवासी ज्ञान लोक बताया। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ करने में जुटी है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts