मेरठ। मेरठ के 70 से अधिक एनजीओ के साथ मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। जिसमें सर्वप्रथम सभी एनजीओ का परिचय प्राप्त किया गया। उसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने बताया कि स्वीप क्या होता है, तथा स्वीप के क्या कार्य हैं स्वीप का मूल उद्देश्य मतदान प्रतिशत को बढ़ाना तथा महिला मत प्रतिशत को बढ़ाना है, परंतु उससे भी महत्वपूर्ण है कि आप अपनी भागीदारी के साथ-साथ अपने क्षेत्र तथा मोहल्ले के लोगों को बताएं कि उन्हें अपने मतदान का उपयोग आवश्यक रूप से करना है। आने वाली 26 अप्रैल को सभी अपने मताधिकार का उपयोग करें।
इस वर्ष जिला प्रशासन के द्वारा जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशन में प्रत्येक मतदान केंद्र पर रैम पानी स्वच्छ टॉयलेट के साथ-साथ मतदान केदो को सजाया जाएगा, परंतु इन सब का महत्व तब है, जब मतदाता मतदान केंद्र पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। लोगों के अंदर चेतन को जगाना है, चाहे उसके लिए नुक्कड़ नाटक करिए, जनसभाएं करें, टोली बनाकर लोगों को मतदान की प्रति प्रेरित करें। 85 से अधिक एवं दिव्यांगजनों के लिए यदि उन्होंने सक्षम ऐप के माध्यम से अप्लाई नहीं किया है, तब हम सब अपना फर्ज मानकर उन्हें मतदान केंद्र तक लेकर जाएं, और उनके मताधिकार का प्रयोग कराए। हमारा उद्देश्य प्रत्येक मतदाता को घर से निकलकर मतदान केंद्र पर ले जाकर उसे मताधिकार के लिए प्रेरित करना है। यदि उसे कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं है, तब वह नोटा को अपना मतदान करें। कार्यक्रम में स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ मेघराज सिंह, डॉ कौशर जहां, प्रिन्स अग्रवाल,अमित अग्रवाल,रवि कुमार,सरबजीत कपूर,एम एस जैन, अश्वनी, सीलवर्धन , कल्पना पांडे, डॉ सुमित उपाध्याय, सीपीएस यादव आदि का विशेष सहयोग श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज मटौर दौराला मेरठ की दुर्गा सदन की प्रभारी निधि सक्सेना के नेतृत्व में आज स्वर्गीय डॉक्टर रजनी स्मृति मतदाता जागरूकता गैलरी तैयार की गई, जिसका उद्घाटन करिश्मा सिंह,( नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी) व डॉक्टर नीरा तोमर द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment