अमेरिकन किड्स व अमेरिकन स्कॉलर्स एकेडमी में बैसाखी का उत्सव मनाया गया 

मेरठ। शनिवार को। थापर नगर स्थित अमेरिकन किड्स व अमेरिकन स्कोलर्स एकेडमी में बैसाखी का उत्सव मनाया गया इस अवसर पर स्कूल को गाँव की थीम पर सजाया गया और खेत, झोपड़ी, किसान, आटा चक्की, ओखली, सूप व गाँव की अन्य चीजो के बारे मे बच्चों को बताया गया। और बच्चों कों हरियाना, पंजाब, चंडीगढ  व अन्य जगहो पर होने वाली फसल की कटाई के बारे में भी बताया। आज के दिन सिखों के दसवें और अंतिम सिख गुरू गोविंद सिंह जी ने केसधारी सिखों के एक विशेष समुदाय खालसा पंथ की स्थापना की थी । पंजाबी नव वर्ष बेसाखी के दिन से शुरू होता है स्कूल में लडके कुर्ता-पजामा एवं लड़कियाँ पटियाला सूट पहनकर आई। स्कूल की संचालिका  सारंधा पुण्डिर ने बैसाखी के उपलक्ष में बताते हूए बच्चो को शुभकामनाँये दी।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts