बिजली के पोल से टकराकर ट्रक में लगी भीषण आग,मची भगदड़

मेरठ। मेरठ के मवाना में चिप्स पैकेट से भरा ट्रक फलावदा रोड पर बिजली के पोल से टकरा गया। इससे आग लग गई। वहीं, लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन, आग पर काबू नहीं पाया गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू पाया। 

बताया गया कि फलावदा रोड पर ट्रक बिजली के तार से टकरा गया, जिससे तारों मे चिंगारी उठी और आग लगने से भगदड़ मच गई। इस दौरान लोगों ने शोर मचा दिया। वहीं, ट्रक चौहान चौक पर रोका और धू-धू कर जलने लगा। हालांकि, ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक ड्राइवर निवासी अलीगढ़ ज्ञान सिंह ने बताया कि हाथरस से चिप्स के पैकेट मवाना में मुबारिकपुर रोड स्थित शिवा ट्रेडर्स के मालिक तुषार के यहां ला रहा था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts