जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत 

 मेरठ। शनिवार को चौधरी चरण जिला कारागार में तेजाब कांड के उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। आनन फानन में कैदी को उपचार के लिए मेडिकल भेजा गया । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक बंदी के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। 

 राेहित  शिक्षिका पर तेजाब फेंकने के मामले में जिला कारागार में बंद  था उसे उम्र कैद की सजा दी गयी थी। जिला कारागार में वह एकांत बैरक में बंद था। शनिवार को जब जेल के कर्मचारी बैरक में गये तो रोहित वहां मूर्छित पड़ा था। इसकी जानकारी जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्रा को दी गयी। आननफानन में उसे मेडिकल कालेज उपचार के लिए भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। रोहित की मौत की खबर परिजनों को लगी तो वहां  कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन मेडिकल कालेज पहुंचे। वहीं पुलिस ने पंचानामा भर कर उसे पीएम के लिए भेज दिया।  उम्रकैद की सजा काट रहे रोहित को हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। जिस पर शिक्षिका ने हाईकोर्ट के फैसले केा चुनौती दी थी। जिस पर गत 9 अप्रैल से रोहित से जेल चला गया था। सूत्रों की माने तो दूबारा जेल जाने पर वह डिप्रेशन में चला रहा था। जिससे चलते उसकी मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है।   


No comments:

Post a Comment

Popular Posts