शांतिपूर्वक एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के सम्बन्ध में  प्रेक्षक ने की संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक

मतदान वाले दिन अराजक तत्वों पर रखी जाये कड़ी नजर- प्रेक्षक
मेरठ । शनिवार को  एनआईसी मेरठ में  पुलिस प्रेक्षक  दीपक पाण्डेय, व्यय प्रेक्षक गोपाल कृष्ण झा व व्यय प्रेक्षक कुणाल कुमार द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में  पुलिस प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन शांतिपूर्वक एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न हो। उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों को चिन्हित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा मतदान वाले दिन उन पर कड़ी नजर रखी जाये।
उन्होंने एसडीएम व सीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करने के निर्देश दिये। उन्होने मतदान केन्द्रो पर पुलिस बल की तैनाती तथा क्यूआरटी के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts