क्लब-60 के शिक्षा सेतु मिशन ने  51 अभावग्रस्त मेधावियों को पुरस्कृत किया

 मेरठ।  क्लब-60 के शिक्षा सेतु मिशन ने  51 अभावग्रस्त मेधावियों को पुरस्कृत किया।  शिक्षासेतु के संयोजक महेश रस्तोगी ने बताया कि 60 से 93 प्रतिशत तक अंक पाने वाले 31 बच्चों को एक हजार रु. तक की छात्रवृत्ति ,सर्वाधिक अंक पाने वाले 3 टापर्स को  कंचन रस्तोगी ने रिस्ट वाच व ममता बिश्नोई ने कापी किताबें दी ।

 सुंदर हैंडराइटिंग में दस,सामान्य ज्ञान में दो विजेताओं को नगद पुरस्कार व चिराग कुमार ने 3 खिलाड़ियों को क्रिकेट बैट व बॉल दीं| सरकारी या ऐडेड कॉलेज में कक्षा 6 से आगे पढ़ने वाले जरूरतमंद मेधावी फीस, बुक्स,ड्रेस या छात्रवृत्ति हेतु अपने आवेदन प्रात: 8 बजे शास्त्री नगर में एच ब्लॉक के टैगोर पार्क स्थित क्लब 60 के शिक्षासेतु में दे सकते हैं | कार्यक्रम की अध्यक्षता ने  नवीन चंद्र अग्रवाल ने व संचालन हरि विश्नोई ने किया | इस अवसर पर बी बी शर्मा,अनुराग गोयल, राजीव सक्सेना,केपी सिंह गोपाल सारस्वत संजीव खन्ना,आर एम स्वामी व हरि मोहन मित्तल आदि मौजूद रहे |

No comments:

Post a Comment

Popular Posts