5 जिंदगी बचाकर दुबई में  हीरो बन गया फलावदा का छोरा 

 सोशल मीडिया पर मेरठ के शाहवेज की जमकर हो रही तारीफ 

 मेरठ।  एक सप्ताह पूर्व दुबई में आयी बाढ़ में कार में फंसे पांच लोगों की जिंदगी बचाने वाले फलावदा  के शाहवेज खान अंतराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटौर रहा है। परिजनों के साथ कस्बेवासी उसके साहस की सराहना करते हुए सीना चौड़ा कर दिया है। शाहवेज के इस साहस से प्रभावित होकर बॉलीवुड गबरू गैंग ने ासम्मानित करने को फैसला किया है।

कस्बे के मौहल्ला अंबेडकर निवासी मास्टर शफीक खान का पुत्र शाहवेज खान दुबई में अपने भाई के साथ नौकरी कर रहा है। शाहवेज ने गत दिनों बाढ़ के पानी में डूब रही एक कार से संयुक्त अरब अमीरात के पांच लोगों की जिंदगी बचाने का सराहनीय कारनामा अंजाम दिया है। गाड़ी की छत का शीशा तोड़कर उसने कर सवारों को सुरक्षित निकाल लिया लेकिन खुद जख्मी हो गया। इस घटना के बाद शाहवेज दुबई में सहित अरब अमीरात में सोशल मीडिया के प्लेटफार्मपर छाया हुआ है। अरब अमीरात सहित तमाम मीडिया में उसकी प्रशंसा हो रही है।

शाहवेज  ने दुबई से बताया कि बचाने वाला तो सिर्फ अल्लाह ही है। वह तो माध्यम बना है। पानी में डूबी कार में जिंदगी की आस छोड़ रहे पांच लोगों को बचाने के लिए उसने अपने घाव की भी परवाह नही की। बताया गया है कि अचानक सुपर हीरो बने शाहवेज खान को आगामी 25 अप्रैल को बॉलीवुड की आने वाली फिल्म गबरू गैंग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सम्मानित किया जाएगा। वही उसके परिजन तथा उसके दोस्त काफी उत्साहित हैं। शाहवेज की दिलेरी की चर्चाएं सुनकर परिजनों व उसके मित्रों का सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है। पेशे से दर्जी उसके पिता शफीक खान ने कड़ी मशक्कत के बाद अपने बच्चों को शिक्षित किया है। उनकी बेटी केंद्रीय विद्यालय में शिक्षिका है जबकि शाहवेज वह अपने भाई सलमान के साथ भिन्न कंपनियों में मुलाजमत कर रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts