नमाज पढ़ने पर 200 लोगों पर पुलिस ने दर्ज करा दिया मुकदमा मामला
रेलवे रोड़ थाने के दरोगा की ओर से मुदकमा दर्ज कराया गया
मेरठ। ईदगाह परिसर के बाहर दिल्ली रोड पर रास्ता रोककर सड़क पर नमाज पढ़ने के मामले में 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी वीडियो पुलिस के पास हैं और उसी के आधार पर लोगों की पहचान कर मुकदमे में आरोपित बनाया जाएगा।
गतवर्ष भी सड़क पर नमाज पढ़ने पर मुकदमा दर्ज किया गया था। ईद की नमाज सड़क पर न हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कड़े इंतजाम किए थे।
एक दिन पहले मुकदमा दर्ज करने तक की चेतावनी दी गई थी। इसके बावजूद गुरुवार सुबह ईदगाह पर बड़ी संख्या में नमाजी पहुंच गए। परिसर में जगह नहीं मिलने पर नमाजी दिल्ली रोड पर नमाज पढ़ने के लिए आ गए। पुलिस ने नमाजियों को दिल्ली रोड से हटाने का प्रयास किया, जिस पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और सीओ कैंट प्रकाश चंद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। सभी ने जबरन सड़क पर यातायात रोककर नमाज पढ़ी। उसका वीडियो पुलिस ने बना लिया।
शुक्रवार को शीर्ष अफसरों से विचार-विमर्श के बाद रेलवे रोड थाने में दारोगा रामअवतार की तरफ से 200 अज्ञात नमाजियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वीडियो से पहचान कर मुकदमे में आरोपित बनाए जाएंगे। मुकदमे की निगरानी भी शीर्ष अफसर करेंगे।
बोले अधिकारी
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि नमाज के दौरान पुलिस के साथ अभद्रता की गई। रास्ता रोककर सड़क पर नमाज पढ़ने वालों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया था। मामला लखनऊ तक पहुंचने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
No comments:
Post a Comment