कोविड़ -19 में रखे गये अस्थायी कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग ने  निकाला बाहर 

 डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन 

 मेरठ। कोविड -19 का असर समाप्त होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने इस दौरान रखे गये अस्थायी कर्मचारियों को बाहर निकालना आरंभ कर दिया है। ऐसे ही विभाग से बाहर निकाले गये कर्मचारियों ने बुधवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्य मंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन साैंपते हुए चेतावनी दी है। अगर उनके कार्य का विस्तार आगे नहीं बढ़ाया गया वह आदाेलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। 



डीएम कार्यालय पर पहुंचे कर्मचारियों का कहना था कि कोविड के समय जिससमय लोग घरों से बाहर निकलने से डरते थे उस समय विभाग द्वारा अस्थायी तौर पर रखे गये कर्मचारियों ने अपनी जान को जोखिम में डाल कर घर -घर जाकर व रेलवे स्टेशन व बस् अडडे पर जाकर लोगों की सेपलिंग की । उन्होंने बताया शासन की ओर से 74 जिलों  कोविड के दौरान रखे गये सभी अस्थायी कर्मचारियों को दो माह का विस्तार को नोटिस आ गया है।  जबकि मेरठ के स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे सभी अस्थायी कर्मचारियों को काम पर आने से मना कर दिया है। जिसके कारण कर्मचारियों में भारी राेष है। उन्होेंने मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में बाहर निकाले गये कर्मचारियों को दो माह का विस्तार व कार्यालय में हाजरी लगाने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है। अगर उन्हें काम पर नहीं रखा गया तो वह आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts