Md पी वी वी एन एल  ने कार्य को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये

मेरठ,। शुक्रवार कोअध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि. की अध्यक्षता में शक्ति भवन, लखनऊ से विडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से वाणिज्यिक एवं तकनीकी बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक हुई। वर्चुअल माध्यम से आयोजित हुई बैठक में प्रबन्ध निदेशक,  ईशा दुहन (IAS) ने बिजनेस प्लान के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्य, आई.डी.एफ. प्रकरणों को समाप्त करने आदि निर्देश अधिकारियों को दिये। प्रबन्ध निदेशक ने कहा बिजनेस प्लान के अन्तर्गत 33/11 केवी उपकेन्द्रों का निर्माण का कार्य फीडर विभक्तीकरण का कार्य, विद्युत कटौती को कम करने हेतु 33/11 उपकेन्द्रों की क्षमता वृद्धि का कार्य तथा रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत उपभोक्ताओं को 24x7 गुणवत्तापरक निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक जिले में कराये जा रहे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के सख्त निर्देश दिये।

प्रबन्ध निदेशक ने बैठक में निर्देश दिये कि बिजनेस प्लान के अन्तर्गत समस्त कार्य 31 मार्च 2024 तक गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ हर हाल में पूर्ण कर लिये जायें। प्रबन्ध निदेशक ने कहा दोषपूर्ण (आई.डी.एफ.) मीटर की रीडिंग ज्ञात कर, जांच करने के निर्देश दिये। प्रबन्ध निदेशक ने कहा मीटर दोषपूर्ण होने पर उपभोक्ता को मीटर यूनिट आधारित बिल उपलब्ध नही हो पाता है। उपभोक्ता को सही बिल, सही समय पर उपलब्ध कराया जाये जिससे कि उपभोक्ता समय पर अपना बिल जमा करा सके।

बैठक में  एन.के.मिश्र निदेशक (तकनीकी),  संजय जैन निदेशक (वाणिज्य),  एस०के० गर्ग अधीक्षण अभियन्ता (सामग्री प्रबन्धक),  राजीव कुमार अग्रवाल अधीक्षण अभियन्ता (भण्डार) आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts