महिला दिवस पर नारी शक्ति काे किया सम्मानित
मेरठ। बैंक ऑफ़ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय, मेरठ के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया| कार्यक्रम की अध्यक्षता हरीश कुमार अरोड़ा, क्षेत्रीय प्रमुख, मेरठ क्षेत्र ने की| इस अवसर पर हरीश कुमार अरोड़ा, क्षेत्रीय प्रमुख, मेरठ क्षेत्र ने भी अपने विचारों से सभी महिला स्टाफ कर्मियों का हौसला बढ़ाया तथा नारी शक्ति के त्याग, परिश्रम को नमन किया| इस अवसर पर श्री अनुज चित्रांश, उप क्षेत्रीय प्रमुख, मेरठ क्षेत्र, क्षेत्रीय कार्यालय, मेरठ तथा मेरठ शहर की शाखाओं से महिला स्टाफ सदस्य तथा अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
साथ ही मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय, मेरठ के द्वारा समाज के लिए बेहतर कार्य कर रही नारी शक्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरीश कुमार अरोड़ा, क्षेत्रीय प्रमुख महोदय ने श्रीमती इंदु सिद्धार्थ, एसपी, सतर्कता कार्यालय,मेरठ, संगीता शुक्ला, कुलपति, चौधरी चरण सिंह, विश्वविद्यालय,मेरठ तथा अंजू तेवतिया, सहायक कमांडेंट, पीएसी 44 बटालियन मेरठ को पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर शाखा स्तर से भी समाज में बेहतर कार्य कर रहे नारी शक्तियों को भी सम्मानित किया गया| इसी क्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा, शास्त्री नगर शाखा के द्वारा सुश्री भारती सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक – पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, मेरठ को सम्मानित किया गया।
बैंक ऑफ बड़ौदा, सहारनपुर शाखा के द्वारा सहारनपुर पुलिस थाना के महिला पुलिस कर्मियों को शाखा परिसर में सम्मानित किया गया तथा उनका उत्साहवर्धन किया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा, गंगानगर शाखा के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली नारी शक्तियों को शाखा परिसर में सम्मानित किया गया तथा उनका उत्साहवर्धन किया गया ।
No comments:
Post a Comment