एनडीआरएफ ने खत्म किया रेस्क्यू ऑपरेशन 

  डूबे बच्ची व किशोरी की की तलाश अब भी जारी                         

    बुलंदशहर । जहांगीरपुर  क्षेत्र की कपना नहर में दो दिन पहले डूबे लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया था। जो मंगलवार रात को खत्म कर दिया। अब केवल पीएसी के तैराक  और स्थानीय गोताखोर लापता छह वर्षीय रिया और 17 वर्षीय प्रशांत की तलाश कर रहे हैं।

ककोड़ क्षेत्र के शेरपुर गांव से रविवार रात को बारात अलीगढ़ जा रही थी। इसमें बारातियों की एक कार देरी से रवाना हुई थी। जो जहांगीरपुर के कपना पुल पर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई थी। इसमें कार सवार मनीष (20), उसकी बड़ी बहन कांता (26), अंजली (18),मनीषा, मनीषा की छह वर्षीय बेटी, 17 वर्षीय प्रशांत, 35 वर्षीय कैलाश और चालक अर्जुन डूब गए थे।

इसमें स्थानीय लोगों ने नहर में कूद कर तभी मनीषा और अर्जुन को तभी निकाल लिया था। मनीष, अंजली और कांता कार में फंसे रह गए, जिससे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई और उनका शव कुछ देर बाद निकाला गया था। इसके बाद कैलाश, रिया और प्रशांत की तलाश के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व पीएसी के तैराक नहर जांच कर रहे थे। सोमवार दोपहर को अलीगढ़ के खैर में कैलाश का शव भी मिल गया। अभी रिया व प्रशांत की तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts