हरियाणा  ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद, मौके से एक  गिरफ्तार 

शराब की पेटियों को बिहार ले जाने के फिराक में थे आरोपी 

बुलंदशहर ।  बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा की पैंठ के सामने पानी की टंकी के पास पुलिस ने दबिश देकर हरियाणा मार्का अवैध अंग्रेजी शराब की 110 पेटियों मैं शराब का जखीरा बरामद किया। पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

रात के समय लगभग 9  बजे थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा की पैंठ के सामने एक व्यक्ति शराब के पेटियों पर हाथ रखकर शराब की रखवाली कर रहा था, तभी पुलिस को मिली सूचना के आधार पर सलेमपुर पुलिस एवं एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने संयुक्त रूप से मौके पर जाकर दबिश दी, और घेराबंदी करके मौके से एक व्यक्ति को रंगेहाथ दबोच लिया। जिसके पास से अंग्रेजी शराब की कुल 110 पेटियों में शराब का जखीरा मिला। जिनमें से 24 पेटियों में कुल 1152 क्वार्टर, 39 पेटियों में कुल 936 हाफ बोतल और 46 पेटियों में कुल 559 फुल बोतल  मौके से अवैध शराब बरामद हुई।  पूंछताछ करने पर उपरोक्त आरोपी ने अपना नाम हीराला कामत पुत्र बच्चालाल कामत (मल्लाह) निवासी गांव हरी, थाना मरोना, जिला सिपोल (बिहार), हाल निवासी मौहल्ला चिपियाना बुजनू, थाना बिसरख, जिला गौतमबुद्धनगर बताया। पूंछताछ के दौरान आरोपी हीरालाल ने बताया कि उसका दोस्त दिनेश निवासी नरपतगंज, (बिहार) हाला निवासी मौहल्ला चिपियाना बुजनू, थाना बिसरख, जिला गौतमबुद्धनगर गाड़ी का इंतजाम करने गया है क्योंकि इन शराब की सारी पेटियों को हमे बिहार लेकर जाना है। थाना प्रभारी पम्मी चौधरी ने बताया कि दोनो मुल्जिमों के खिलाफ धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच जारी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts