भगवान गांव  कुट्टू का आटा खाने से आधा दर्जन बीमार

खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर जांच की शुरू

मेरठ। रविवार को थाना मंंडाली के भगवानपुर गांव में कुटटू का आटा खाने से आधा दर्जन लोगों की तबियत अचानक बिगड़ गयी। आनन फानन में बीमार लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया । वही मामले की जानकारी मिलने पर खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।

गांव भगवानपुर चट्टावन के रहने वाले जतिन तोमर ने बताया कि वह शनिवार की शाम सिसौली स्थित अड्डे से कुट्टू का आटा लेकर आए थे। रविवार को परिवार के लोगों ने कुट्टू खाया तो नो महीने की गर्भवती काजल और 40 साल के सुखबीर सहित 14 साल के केशव और 17 साल के यश व 35 साल की सविता सहित बसंत की हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया। आननफानन में  गांव के लोगों ने सभी को मेरठ स्थित मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। आधा दर्जन लोगों के बीमार होने की जानकारी मिलने पर खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, और मामले की जांच शुरू करते हुए दुकानदार से पूछताछ शुरू कर आते के नमूने लेने के बाद कार्यवाही शुरू कर दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts