मंदिर से कलश व तांबे का नाग चोरी ,सीसीटीवी में कैंद हुआ चोर 

मेरठ। जिले के मंदिर भी सुरक्षित नहीं रह गये है। थाना भावनपुर क्षेत्र के अब्दुल्लापुर में एक चोर ने मंदिर से कलश व तांबे का नाग चोरी कर फरार हो गया। चोरी का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। अब पुलिस मंदिर में चाेरी करने वाली की तलाश में जुटी है। 


 दरअसल में अब्दुल्लापुर में प्राचीन शिव मंदिर में मंगलवार दोपहर यह चोरी हुई है।  युवक मंदिर में घुसता है। इसके बाद पूजा,पाठ करता है। चारों तरफ मूर्तियों को हाथ जोड़कर प्रणाम करता है। इसके बाद चोर मंदिर से बाहर जाता है। जब देखता है मंदिर के आसपास कोई नहीं है तो चोर दोबारा मंदिर में घुसता है। शिवलिंग के पास बैठकर अपने साथ लाए कपड़े के थैले में शिवलिंग पर चढ़ा नाग और कलश उतारकर रख लेता है। धीरे से मंदिर से निकल जाता है।

जब भक्त मंदिर में पूजा करने जाते हैं तो देखते हैं शिवलिंग से नागदेवता गायब हैं। यह देखकर हाहाकार मच जाता है। इसके बाद मंदिर समिति को इसकी जानकारी दी जाती है। पुजारी, मंदिर समिति के लोग मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करते हैं। जिसमें चोरी की पूरी घटना रिकार्ड हो गई थी। मंदिर समिति ने सीसीटीवी फुटेज थान पुलिस को सौंपी हैं और शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस चोर की तलाश में जुटी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts