कॉपर वायन्डिग चोरी मामले में एसएओ व संविदा लाइन मैन बर्खास्त
लापरवाही बरतने पर अवर अभियन्ता को चार्ज शीट व उपखंड अधिकारी व अधिशासी अभियंता को कारण बताओ नोटिस
मेरठ। विभागीय कार्मिकों तथा बाहरी व्यक्तियों के द्वारा 33/11 केवी उपकेन्द्र उखलीना पर रखे क्षतिग्रस्त 5 एम.वी.ए. पावर परिवर्तक की दो फेस काॅपर वायन्डिग चोरी करने पर एस0एस0ओ0 व संविदा लाईनमैन को बर्खास्त एवं अपने कर्तव्यों के निर्वाहन में गंभीर लापरवाही बरतने पर अवर अभियन्ता को चार्जशीट एवं उपखण्ड अधिकारी तथा अधिशासी अभियन्ता को कारण बताओं नोटिस दिया गया है।
33/11 केवी उपकेन्द्र उखलीना पर रखे 2.5 एम.वी.ए. पर बीती रात की मध्य रात्रि में समय लगभग 11ः30 बजे अज्ञात चोरों द्वारा कण्ट्रोल रूम के अटैच बाथरूम की दीवार में छेद कर कन्ट्रोल रूम में प्रवेश कर उपस्थित स्टाॅफ को बन्धक बनाने एवं उपकेन्द्र में रखे निष्प्रयोज्य एवं क्षतिग्रस्त 5 एम0वी0ए0 पावर परिवर्तक की काॅपर बाइंडिंग एवं काॅपर बसबार चोरी करने सम्बन्धित प्रकरण के सन्दर्भ में प्रबन्ध निदेशक द्वारा मुख्य अभियन्ता मेरठ क्षेत्र-द्वितीय, मेरठ को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये।
मुख्य अभियन्ता द्वारा निरीक्षण के दौरान पाया गया कि टाॅयलेट की दीवार में जो छेद किया गया है वह अन्दर से बाहर की ओर किया गया है, क्योंकि जो दीवार का मलवा है वह बाहर गिरा हुआ है, अन्दर टाॅयलेट शीट पर कोई मलवा दिखाई नहीं पड़ रहा है तथा छेद की परिधि अत्यन्त कम है, जिससे व्यस्क व्यक्ति के प्रवेश की सम्भावना काफी कम प्रतीत होती है। मुख्य अभियन्ता मेरठ क्षेत्र-द्वितीय, मेरठ द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यह घटना विभागीय कार्मिकों तथा बाहरी व्यक्तियों के मेलजोल से षडयंत्रपूर्वक घटित की गयी है। इस सम्बन्ध में विभाग द्वारा सुरेश(एस.एस.ओ.) एवं नरेश शर्मा संविदा लाईनमैन को विभाग द्वारा बर्खास्त किया गया है तथा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में गम्भीर लापरवाही बरतने के कारण अवर अभियन्ता को चार्जशीट तथा साथ ही क्षेत्रीय उपखण्ड अधिकारी(भोला) एवं अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय, मेरठ को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
No comments:
Post a Comment