डीएवी स्कूल  ने  ऋषि दयानन्द जन्म एवं बोधोत्सव मनाया 

मेरठ।  डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल एम पॉकेट, लोहिया नगर, मेरठ में महर्षि दयानन्द सरस्वती  की 200वीं जयन्ती के सुअवसर पर ऋषि जन्म एवं बोधोत्सव का आयोजन आर्य समाज थापरनगर मेरठ के तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर आर्यसमाज थापरनगर के सभी पदाधिकारी गण एवं अन्य आर्यसमाजों से उच्चाधिकारी स्त्री आर्यसमाज की प्रतिनिधि उपस्थिति रहीं।



इस अवसर पर सी.जे.डी.ए.वी सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल एल ब्लाक शास्त्री नगर, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल एम पॉकेट, लोहिया नगर एवं महर्षि दयानन्द स्कूल रक्षापुरम के लगभग 200 बच्चे एवं 50 शिक्षक वृंद उपस्थित रहे।सर्वप्रथम, प्रातःकालीन यज्ञ से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। जिसके पश्चात स्वामी सच्चिदानन्द  के प्रवचन द्वारा आर्यसमाज, डी.ए.वी एवं महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के समसामयिक विचारधारा को विस्तार रूप से बच्चों को समझाया। उनका उद्बोधन एवं भजन बहुत ही प्रेरणास्पद रहेे। महर्षि दयानन्द के विचारों को स्मरण करते हुए सभी ने आत्म गौरव एवं वैदिक संस्कृति के प्रति अपनी प्रतिबद्वता को संकल्पित किया। कार्यक्रम के अन्त में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल की क्षेत्रीय अधिकारी डॉ अल्पना शर्मा जी, प्रधान आर्य समाज थापरनगर, श्री राजेश सेठी जी एवं हेड डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, एम पॉकेट, लोहिया नगर  बिंदिया मखीजा ने स्वामी सच्चिदानन्द  को शॉल पहनाकर सम्मानित किया एवं धन्यवाद दिया।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts