स्टेट बैंक के इलेक्ट्रोड ब्रांड को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसबीआई शाखा के बाहर किया प्रदर्शन
मेरठ ।जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कि कचहरी स्थित, आसोड़ा हाउस शाखा पर इलेक्ट्रोल ब्रांड को लेकर धरना दिया और प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजल ने किया।अवनीश काजला ने कहा जो बीजेपी ने गलत तरीके से पैसे का इस्तेमाल किया है सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई और 6 मार्च तक चुनावी ब्रांड दाताओं के नाम का खुलासा करने का आदेश दिया है| लेकिन एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से समय सीमा 30 जून 2024 तक बढाने की मांग की है इससे पता चलता है कि एसबीआई और बीजेपी उन भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए मिलीभगत कर रहे हैं।जिन्होंने बीजेपी को रिश्वत के रूप मे पैसा दिया था। प्रदर्शन में सभी कार्यकर्ता कचहरी पर इकट्ठा हुए ब्रांच के सामने सभी कार्यकर्ताओं ने एसबीआई और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की प्रदर्शन में हरिकिशन अम्बेडकर,सलीम खान,बाबू चमन लाल, राहत चौहान,डा अशोक आर्य, अल्तमस त्यागी, सुमित विकल,किरण बाला इमरान अख्तर, इकरामुद्दीन अंसारी,तेजपाल डाबका,प्रभात गौतम,अनिल गुर्जर,सोनम कुमारी, मदन मान सिंह, सहरयाब मुखिया,आर पी हूण, नईम राणा,हरीश त्यागी, संजय वर्मा, मुस्तजाब चौधरी,मुस्तकीम, संजय गुप्ता, यामीन खरदोनी, सुरेंद्र शर्मा,विकास शर्मा, सरताज चौधरी,फरहान चौधरी अहमद आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment