मेरठ एसटीएफ ने एमपी ,छत्तीसगढ़ परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले तीन को दबोचा
बुलंदशहर से पकड़कर लाई, फर्जी कागजात बनाकर कराते थे परीक्षा पास
मेरठ। मेरठ एस टी एफ ने सरकारी नौकरियों के एग्जाम में फर्जीवाड़ा कराने वाले गिरोह का भांडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने तीन लोगों को अरेस्ट किया है। जो एसएससी जीडी की परीक्षा में पास कराने के नाम पर युवाओं से पैसे लेते हैं। एसटीएफ इन्हें बुलंदशहर के गुलावटी से पकड़कर लाई है। तीनों से पूछताछ जारी है। पकड़े गए आरोपियों ने कुबूला कि वो सरकारी एग्जाम में सेंधमारी, फर्जीवाड़ा कराते हैं।
मेरठ एसटीएफ के एसपी बृजेश सिंह ने बताया कि तरुण, रोबिन और सचिन को गुलाटवी से अरेस्ट किया है। ये तीनों बुलंदशहर, गुलावटी के ही अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं। तीनों एमपी, छत्तीसगढ़ की एसएससी जीडी की परीक्षा में अभ्यर्थियों को पास कराने के नाम पर रकम वूसलते हैं।मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में एसएससी जीडी एग्जाम में मेरिट कम जाती है। इन परीक्षाओं में यूपी के युवा भी आवेदन करते हैं। पकड़े गए तीनों आरोपी युवाओं को इन परीक्षाओं में पास कराने की बात के लिए 5 लाख रुपए लेते हैं। साथ ही युवाओं को इन राज्यों के फर्जी डोमेसाइल, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र और आधार कार्ड बनाकर देते थे।एक अभ्यर्थी से लेते थे 5 लाख रुपए रॉबिन, तरुण और मनोज को भर्ती होने के लिए कैंडिडेटलाकर देता था। तरुण व मनोज दोनों मिलकर एसएससी की होने वाली परीक्षाओं में अन्य राज्य के फर्जी आधार कार्ड व फर्जी मूल निवास सचिन से बनवाते हैं।अन्य राज्यों मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ क्योंकि इन राज्यों में परीक्षा की मेरिट कम अंकों पर लगती थी से फॉर्म भरते थे जिसके लिए तरुण व मनोज प्रत्येक कैंडिडेट से 5 लाख रुपए लेते थे।
No comments:
Post a Comment