चेहरे पर चित्रकारी कर दिया मतदान का संदेश
टैटू बनाकर मतदान के लिए किया प्रेरित
 मेरठ। भारत में मतदान लोकतंत्र की नींव है, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो जाना है भाई जाना है। वोट डालने जाना है वोट फॉर भारत मेरा पहला कर्तव्य मेरा वोट मेरा अधिकार मेरा वोट,के स्लोगन चेहरे और हाथों पर लिखकर सुंदर वे प्रेरक चित्रकारी के साथ लोगों को मतदान का महत्व समझाते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
               ललित कला विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एवं एन ए कॉलेज के चित्रकला विभाग के छात्र.छात्राओं ने। प्रोफेसर अलका तिवारी के दिशा निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान विषय पर फेस पेंटिंग व टैटू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  ललित कला विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एवं एन ए एस कॉलेज मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में वृहद स्तर पर छात्र.छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रोफेसर अलका तिवारी ने बताया कि जनवरी 2024 से निरंतर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है क्विज कंपटीशन आदि का आयोजन किया जा जिसके अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता मेहंदी, प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता चुका है अनेक बार रेलिया निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया है इसका संदेश विद्यार्थी ने सुंदर.सुंदर टैटू बनाकर तथा फेस पर चित्रकारी कर दिया एवं मतदान में महिलाओं का प्रतिशत बढ़ाने के लिए महिला मतदाताओं को जागरूक किया।  कार्यक्रम के आयोजन में डॉ पूर्णिमा वशिष्ठ  दीपांजलि सुप्रिया गुप्ता  अभिषेक भाटिया,डा शालिनी वह का विशेष योगदान रहा। विनीता शिवानी, निष्ठा, शुभी, नगमा, विशू, सार्थक, यश ,भारती, उम्मेद, मनु, आदि के टैटू को भरपूर सराहना मिली।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts