अध्ययन केंद्र में माना होली का रंगारंग त्यौहार

 मेरठ।  शनिवार को मेरठ कॉलेज मेरठ के इंदिरा गांधी ओपन विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में इग्नू अध्ययन केंद्र के प्रोफेसर हरजिंदर सिंह ने होली के महत्व का वर्णन किया और बताया कि यह त्यौहार सामाजिक रंगों के लिए महत्वपूर्ण है।   

कार्यक्रम की अध्यक्षता  कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर अंजलि मित्तल ने की उन्होंने सभी को गुलाल लगाया और मिष्ठान वितरण किया इसके अलावा इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने सभी कर्मचारी को बुलाकर उन्हें रंग लगाया और मिष्ठान भेंट किया इसके बावजूद सभी  कॉलेज के कर्मचारी एवं इग्नू अध्ययन केंद्र के छात्र इस कार्यक्रम में मौजूद रहे और उन्होंने  सचिव डॉक्टर ओपी अग्रवाल एवं  पूर्व अध्यक्ष डॉ रामकुमार गुप्ता  का धन्यवाद अदा किया। सभी के साथ इग्नू अध्ययन केंद्र में कार्यक्रम के सहयोग के लिए अमित कुमार देवेंद्र कुमार   हरीश कुमार प्रोफेसर दयानंद द्विवेदी एवं  प्रेमपाल का सहयोग रहा। इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने सभी को धन्यवाद दिया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts