नर्सरी मैनेजमेंट एवं बोनसाई" पर विस्तार से व्याख्यान प्रस्तुत किया गया

मेरठ। मेरठ कॉलेज मेरठ के विक्टोरिया पार्क भामाशाह पार्क में संचालित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन प्रातः कालीन असेंबली एवं योग अभ्यास के पश्चात सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को वनस्पति विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप कुमार के दिशा निर्देशन में मेरठ में स्थित सर्किट हाउस में "नेचर वॉक" कराया गया। 

नेचर वॉक का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को विभिन्न पेड़-पौधों, वनस्पतियों की सामान्य और वैज्ञानिक जानकारी प्रदान करना था। वही साथ-साथ प्रकृति के प्रति छात्र-छात्राओं में जागरूकता लाना भी था।   प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय सत्र में मेरठ में कहीं अच्छी नर्सरींयों को संचालित करने वाले कनिष्क कुमार द्वारा "नर्सरी मैनेजमेंट एवं बोनसाई" पर विस्तार से व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। इस कार्यशाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं को बोनसाई अपने घरों, बालकोनियों और लोन में किस प्रकार विकसित करें  उन्हें किस प्रकार मेंटेन रखें, पर विस्तार से प्रयोगात्मक तरीका अपनाते हुए समझाया गया.  प्रशिक्षण शिविर के तीसरे सत्र में सहभागी छात्र-छात्राओं में से 10 छात्राओं एवं पांच छात्रों को चुनकर उन्हें मंच पर रिपोर्ट प्रस्तुत करना सिखाया गया. प्रशिक्षण शिविर के साइकिल इन सत्र में चार समूह में विभाजित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी करवाई गई. प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन में प्रोफेसर योगेश कुमार डॉक्टर संदीप कुमार डॉक्टर श्वेता जैन रिसर्च स्कॉलर गौरव कुमार सीनियर वॉलिंटियर्स गौतम आशीष दीपांशु राहुल रंजन राहुल हर्ष वंशिका आयुषी साक्षी मानसी नेहा प्राची कुणाल वैभव निखिल दीपांशु आदि का विशेष योगदान रहा. प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन यानी 19 मार्च प्रातः कालीन योग अभ्यास के पश्चात रस्साकशी  प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा

No comments:

Post a Comment

Popular Posts