डिफेंस कॉलोनी में करोड़ों का घोटाला, सात के खिलाफ मुकदमा

सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष व सहायक सचिव भी बने आरोपी

मेरठ। महानगर की पॉश कालोनियोें मेें शुमार डिफेंस कॉलोनी में करोड़ों रुपए का सोसाइटी घोटाला हुआ है। घोटाले में 7 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष रिटायर मेजर महेंद्र का भी नाम शामिल है। उन पर भी केस हुआ है। साथ ही सोसाइटी के सहायक सचिव पर भी मुकदमा हुआ है। सहकारी अधिकारी आवास अरिमर्दन गौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शहर के मवाना रोड किनारे डिफेंस कॉलोनी है। यहां टॉप क्लास बिजनेसमैन, डॉक्टर, भाजपा नेता सहित अन्य दलों के नेता रहते हैं। पॉश कॉलोनी में करोड़ों रुपए की बंदरबांट का मामला उजागर हुआ है। समिति में चल रहे विवाद के बाद जांच हुई। जांच में ये घोटाला सामने आया। अब सहकारी अधिकारी आवास अरिमर्दन गौर ने समिति के पूर्व अध्यक्ष, सहायक सचिव सहित 7 लोगों के खिलाफ गंगानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
डिफेंस कॉलोनी द सैनिक सहकारी आवास समिति लिमिटेड में रोजाना नए विवाद सामने आ रहे थे। यहां राजेश त्यागी नाम के व्यक्ति ने इसकी शिकायत की थी। राजेश की शिकायत के बाद सोसायटी विवादों की जांच हुई तो जांच में सारा घोटाला उजागर हुआ। राजेश त्यागी को अब जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। सहकारी अधिकारी आवास अरिमर्दन गौर ने जो मुकदमा दर्ज कराया है, उसमें आरोप है कि पिछले तीन सालों में पूर्व समिति अध्यक्ष, सचिव, सहायक सचिव और अन्य लोगों ने मिलकर लगभग 3 करोड़ रुपयों की गड़बड़ी की है।
सहकारी अधिकारी आवास का आरोप यह भी है कि समिति सदस्यों को अनापत्ति प्रमाणपत्र देने के बदले पैसा वसूला गया है।
सहकारी अधिकारी आवास की ओर से समिति के पूर्व अध्यक्ष सेवानिवृत्त मेजर महेंद्र सिंह, पूर्व सहायक सचिव हुकुम सिंह, पूर्व लेखा लिपिक रहनुमा खानम, रण सिंह तोमर, सहायक सचिव अभिनव त्यागी, लिपिक सलमान खान के खिलाफ अनेक धाराओं में मुकदमा हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts