नामांकन के दृष्टिगत डीएम ने लिया विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा

 अधिकारियों को दिए  आवश्यक दिशा-निर्देश

मेरठ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु नामांकन के दृष्टिगत  मंगलवार को  जिलाधिकारी  द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में लगाई गई बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, प्रत्याशियों के नामांकन स्थल पर आने-जाने व वाहन खडे किये जाने की व्यवस्था सहित पूरे कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया। 
  इस दौरान उन्होंने  संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि नामांकन स्थल पर नामांकन हेतु पांच व्यक्ति तथा प्रत्येक प्रत्याशी हेतु तीन वाहनों की अनुमति प्रदान की गई है।इस पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा, एसीएम महेश दीक्षित सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने किया बचत भवन में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण
लोकसभा चुनाव  को पारदर्शी, निष्पक्ष, सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी महोदय द्वारा बचत भवन में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। उन्होने वहां सोशल मीडिया सेल, सी विजील ऐप, सीसीटीवी कैमरा, मीडिया सेल, ड्यूटी चार्ट/रजिस्टर इत्यादि को देखते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों पर  निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के अनुसार ससमय कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा आमजन को इस ऐप की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाये।इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी, मुख्य कोषाधिकारी वरूण खरे उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts