विशेष गुरमत कीर्तन का समागम 

मेरठ। गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी, गुरुद्वारा रोड, से० 3, शास्त्री नगरमें दिनांक 14 मार्च, दिन वीरवार को नानकशाही सम्वत् 556, चेत महीने की संग्रांद एवम नववर्ष के शुभ आरंभ के अवसर पर एक विशेष गुरमत कीर्तन का समागम सांय 7:30  बजे से रात्रि 10:00 बजे तक किया गया।

 जिसमें अलवर से आये भाई बलविन्दर सिंह और भाई बलबीर सिंह , (हजूरी रागी जत्था) द्वारा गुरबाणी कीर्तन किया गया।भाई बलविन्दर सिंह  द्वारा "दोये कर जोर करहू बेनंती ठाकुर अपना ध्याया" एवं बलबीर सिंह हजूरी रागी द्वारा "रहम तेरी सुख पाया , सदा नानक की अरदास" शब्द गाकर संगत को निहाल किया। समाप्ति के उपरांत सभी संगत के लिए लंगर प्रसाद का आयोजन किया गया। साथ ही गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के नए निर्वाचित 11 पदाधिकारी   अध्यक्ष,हरविंदर सिंह दुग्गल , जनरल सेक्रेटरी गुरदीप सिंह कालरा , जॉइंट सेक्रेटरी संदीप पाहवा ,हेड कैशियर दया सिंह , जसविंदर सिंह दुग्गल ज्वाइंट कैशियर,गुरबचन कालरा मेंटिनेंस सेवा,हरबजन सिंह एडवाइजर,गोपाल सूदन मीडिया इंचार्ज,मनमोहन सिंह स्टोर इंचार्ज,जगदीप अरोड़ा देग सेवा,हिमांशु बत्रा, प्रोग्राम एडवाइजरऔर 20 कार्यकारी के मेंबरों की  घोषणा की गई,गुरुद्वारा कमेटी के 31 सेवादार की कमेटी की घोषणा की गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts